पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्रों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। बिहार राज्य के इतिहास में पहली बार किसी नगर पंचायत क्षेत्र में आधुनिक स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। यह सौभाग्य धमदाहा नगर पंचायत को प्राप्त हुआ है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहीं। मंत्री ने कहा कि धमदाहा नगर पंचायत को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है,जहां अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से जलनिकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। यह केवल धमदाहा बाजार ही नहीं, बल्कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्...