पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- धमदाहा, एक संवाददाता।नगर पंचायत धमदाहा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए होल्डिंग कर का निर्धारण हो गया है नगर पंचायत कार्यालय द्वारा क्षेत्र के लोगों से होल्डिंग टैक्स यह लगातार संपर्क किया जा रहा है। नगर पंचायत धमधा द्वारा जो टैक्स का निर्धारण किया गया हैं उसमें प्रधान मुख्य सड़क बने आरसीसी छत वाला कमर्शियल भवन को प्रत्येक 2.34 रुपया प्रति स्क्वायर फीट देना हैं। इसी सड़क पर दूसरे दर्जे के भवन के लिए 1.59 एवं घर के लिए 0.70 रुपये प्रति स्क्वायर फीट देना पड़ेगा। इसी सड़क पर पक्का एवं सीमेंट सीट से बने कमर्शियल भवन के लिए 1.59 रुपये दूसरे तरह के भवन के लिए 1.08 रुपए एवं रियासी घर के लिए 0.44 रुपये प्रति स्क्वायर फीट लगेगा।‌ प्रधान मुख्य सड़क पर ही दुसरे तरह भवन के 0.80 रुपये प्रति स्क्वायर फीट एवं सिर्फ रहने वाले घर...