पूर्णिया, मई 27 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण रूप से चालू है। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 200 लीटर पर मिनट की है। वर्ष 2020 में कोविड के दौरान लगाया गया यह प्लांट न सिर्फ अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करता है बल्कि इस प्लांट के पर्याप्त उत्पादन क्षमता के कारण यह जिला के दूसरे अस्पताल को भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आपूर्ति कर सकता है। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि धमदाहा अस्पताल के 50 बेड तक सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए कनेक्शन लगाया गया है। हालांकि विगत कुछ दिनों सप्लाई पाइप में बेंड होने से सीधे बेड तक पाइप द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं हो रही है।...