दुमका, दिसम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। संताल परगना कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र के निदेशक डॉ विनोद कुमार शर्मा को आई क्यूं ए सी, एस आर टी कॉलेज धमडी गोड्डा के द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। डॉ शर्मा यू जी से द्वारा निर्देशित मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपना विचार प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य डॉ शंभु कुमार सिंह की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित होंगे। यह पहला अवसर है जहां कॉलेज में इस विषय पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...