गोड्डा, अगस्त 13 -- मेहरमा,एक संवाददाता। स्थानीय एस आर टी कॉलेज धमड़ी में अंग्रेजी विषय का ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई प्राचार्य डॉ शंभु कुमार सिंह के प्रयास से सफलतापूर्वक संचालन संभव हुआ। जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। ज्ञातव्य है कि इस महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय के एक भी शिक्षक नहीं हैं। इसलिए छात्र छात्राओं की मांग थी कि शिक्षक उपलब्ध कराकर कक्षाएं संचालित कराई जाए। इनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर सकारात्मक प्रयास के तहत अंग्रेजी शिक्षक के सहयोग से कक्षा का संचालन हुआ। तकनीकी सहयोग प्रो नीरज कुमार का रहा । नामांकन प्रभारी महेश्वर इंदवार एवं अन्य कर्मचारियों में प्रदीप कुमार, रीमा सहित अन्य ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक किया। इस प्रकार के सफल प्रयास से छात्र छात्राओं में काफी खुशी...