गोड्डा, दिसम्बर 31 -- मेहरमा, एक संवाददाता। अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित पिरोजपुर-भगैया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत धमड़ी के पास स्थित बग़ीचे में अस्थाई तौर पर बने अवैध जुए अड्डे पर मंगलवार को थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल द्वारा धावा बोला गया। हलांकि पुलिस वाहन को देखते हीं सभी जुआरी फरार हो गए। परंतु वहां से उन लोगों की चार बाइक जप्त की गयी है। थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि अंतर्राज्यीय सीमा होने के कारण वहां व्यापक पैमाने पर जुआ अड्डा चलाने की शिकायत मिल रही थी। स्थानीय पढ़ने लिखने वाले छात्र व अन्य युवक भी इसके शिकार हो रहे थे। जुए की लत पड़ने के कारण लोगों का घर परिवार बर्बाद हो रहा था। इस बात को ले स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश भी गहराने लगा था। जुआरी जुआ खेलने के साथ ही कई प्रकार की अपराधिक ...