नई दिल्ली, जुलाई 21 -- एंथम बायोसाइसेंज आईपीओ (Anthem Biosciences IPO) की आज लिस्टिंग है। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 14 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास 16 जुलाई तक दांव लगाने का मौका था। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जिससे मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। बता दें, एंथम बायोसाइसेंज आईपीओ का साइज 3395.79 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 5.96 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। एंथम बायोसाइसेंज आईपीओ का प्राइस बैंड 570 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 26 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह रिटेल निवेशकों को कम से कम 14040 रुपये का दांव लगाना पड़ा है। एंथम बायोसाइसेंज ने एक शेयर पर 50 रुपये की छूट अपने कर्मचारियों को दी थी। यह भी पढ़ें- आज खुल रहे हैं ये 2 कंपनियों के IPO, एक का ग्रे मार्केट में दबदबा...