गंगापार, अक्टूबर 4 -- कौंधियारा थाना में एक पति ने अपनी पत्नी व सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि पत्नी अपने छोटे बच्चे और गहनों के साथ मायके चली गई और सास ने धमकी दी। पति ने पुलिस से उचित कार्रवाई और परिवार को पुनः एक साथ लाने की गुहार लगाई है। जिला नागौर, राजस्थान निवासी हनुमान प्रसाद ने कौंधियारा थाने में लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह 2017 में देवरा गांव में वन्दना देवी पुत्री जीवनलाल ठाकुर से हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। दंपती पहले राजस्थान में रहते थे। करीब एक माह पहले पत्नी अपने छोटे पुत्र किसन और गहनों के साथ मायके देवरा चली गई और वहीं ठहर गई। हनुमान प्रसाद ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पत्नी से बात करने की कोशिश की, तो सास शांति बहाने बनाकर बात नहीं कराती थी। बीते माह उसे इंस्टाग्राम के माध्यम से प...