बागपत, मई 28 -- शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में पत्नी की हत्या करने वाले पति की मां द्वारा धमकी दिए जाने पर मृतका की मां और पिता सहारनपुर चले गए है। वहां वे किराए के मकान में रह रहे है। पीड़िता ने एसपी बागपत को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी की मां पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमे की विवेचना सहारनपुर ट्रांसफर किए जाने की मांग की है। मृतका की मां का कहना है कि यदि वे बागपत में रहेंगे, तो आरोपी के परिवार वाले उनकी हत्या कर देंगे। एसपी ने बागपत कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच करने और आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में गत सात मई को पति प्रशांत ने पत्नी नेहा गर्दन पर छुरे से 19 वार कर हत्या कर दी थी। शव के पास बैठे हत्यारोपी पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। न्...