शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- अल्हागंज, संवाददाता। फेसबुक पर सुपारी लेकर तीन माह में जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पूर्व विधायक शरदवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। धमकी देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। प्रार्थना पत्र में सर्वेंद्र प्रताप सिंह नाम की फेसबुक आईडी के स्क्रीनशॉट के प्रिंट संलग्न कर उक्त व्यक्ति व उसके सहयोगियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर सुपारी के बीस लाख रुपए सहित मोबाइल व सिम रिकवरी कर आपराधिक षड्यंत्र का पर्दाफाश करने की बात पूर्व विधायक शरदवीर सिंह द्वारा कही गई है। पूर्व विधायक शरदवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक से उक्त आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति व इस साजिश में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...