देहरादून, मई 2 -- विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारी को अवगत करवाया कि हाल ही दून अस्पताल के बाहर मजार को ध्वस्त करने और कश्मीरी छात्रों को देहरादून छोड़ने को लेकर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा था। आरोप है कि इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों को उकसाया जा रहा है। सभी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उत्तराखंड इंसानियत मंच, उत्तराखंड महिला मंच, चेतना आंदोलन, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, एसएफआई समेत अन्य संगठनों से रवि चोपड़ा, कमला पन्त, लताफत हुसैन, अनंत आकाश, त्रिलोचन भट्ट, विजय भट्ट, निर्मला बिष्ट आदि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन के स्तर से ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...