हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार। कनखल पुलिस ने महिला को धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी और व्हाट्सऐप पर अभद्र टिप्पणियां की थीं। एसओ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि 23 मई महिला पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि विमल सैनी उजर सैंकी और विकास सैनी ने उसे फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर थाना कनखल में मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने विमल सैनी उर्फ सैंकी पुत्र महेश कुमार और विकास सैनी पुत्र महेश सैनी निवासीगण बादशाहपुर थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...