देवरिया, जून 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर विधायक व एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। धमकी देने वाले का लोकेशन देवरिया में नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में मिला है। पुलिस काल डिटेल निकाल तह में पहुंचने का प्रयास कर रही है। आरोपी पर शिकंजा कसने की पुलिस की तैयारी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। पत्रकार संतोष विश्वकर्मा के मोबाइल पर बुधवार की दोपहर बाद फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित यादव बताया और उसने धमकी भरे शब्द में कहा कि तुम कहां हो, तुमको आज गोली मारनी है। इसी बातचीत में उसने सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को भी मारने की धमकी दी। इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी कोतवाली पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो धमकी देने वाला युवक भलुअनी ...