नोएडा, मार्च 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। प्राधिकरण के संविदा कर्मचारी ने न्यूज पोर्टल के मालिक और संपादक समेत तीन लोगों पर धमकी देने, परेशान करने और गलत खबरें चलाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने संविदा कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मूलरूप से शिमला हिमाचल के रहने वाले कुलदीप कुमार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। कुलदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में वह प्राधिकरण के एक सॉफ्टवेयर का काम देखते थे। यह सॉफ्टवेयर प्राधिकरण की सूचनाओं से संबंधित था। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल के मालिक पंकज पाराशर, संपादक महकार सिंह भाटी और राजेंद्र सिंह ने प्राधिकरण की सूचनाओं से संबंधित जानकारी मांगी। पीड़ित का आरोप है की जानकारी नहीं ...