सोनभद्र, मई 6 -- ओबरा। स्थानीय थाने में सेक्टर 8 स्थित राजकुमारी नगर में रह रहे राजकुमार मौर्य ने तहरीर देकर जान व माल की रक्षा की गुहार लगाई है। राजकुमार ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि बीते 2 मई शुक्रवार के दोपहर लगभग सवा 3 बजे पीड़ित की जमीन पर मुन्ना यादव, विनय यादव, अखिलेश यादव पुत्रगण मुन्ना यादव गोबर फेंक रहे थे। पीड़ित द्वारा विपक्षियों को मना किए जाने पर विपक्षी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने बताया कि मुन्ना यादव तथा उनके लड़के बदमाश और सरहंग स्वभाव के हैं। पुलिस द्वारा पीड़ित राजकुमार मौर्य की तहरीर के आधार पर मुन्ना यादव तथा उनके लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...