लातेहार, अगस्त 2 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र से धमकी देने और घर में घुसकर जबरन तोड़ फोड़ के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रकीम रजा उर्फ गोल्डन अंसारी और खलील अंसारी ग्राम अम्बाटोली महुआडांड़ निवासी शामिल हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि 27 और 30 जुलाई को खलील, कजूरू रकीम द्वारा अरविंद कुमार के डाल्टनगंज रोड स्थित पेट्रोल पंप समीप दुकान और ग्राम रामपूर स्थित घर में घुसकर जबरन दरवाजा तोड़कर घुसकर गाली-गलौज कर अरविंद की पन्ती राधादेवी और पुत्री के साथ हाथापाई और मारपीट किया गया था। मामले को दबाने के लिए पुन: जावेद का मोटरसाइकिल लेकर घर जाकर सिलाई मशीन की तोडफोड़ कर मैनेज करने की बात कहीं गई। महिला और पुत्री के आवेदन के आधार पर विविधति कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया गय...