रामपुर, मार्च 11 -- डीसीडीएफ के चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने फोन पर धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसपी को पत्र भेजकर कहा कि आरोपी ने फोन पर सौहार्द बिगाड़ने की बातें कहीं थीं। इसीलिए मुकदमे में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा को जोड़ा जाए। शहर में माला रोड स्थित डीसीडीएफ की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर डीसीडीएफ के चेयरमैन सुभाष गुप्ता को फोन पर धमकी मिली थी। जिसके आधार पर आरोपी प्रवीण गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए चेयरमैन ने एसपी को पत्र भेजकर मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी ने धमकी देते हुए फोन पर सौहार्द बिगाड़ने की बात कही थी। इसीलिए आरोपी के खिलाफ मुकदमे में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की धारा जोड़ी जाए और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान क...