नैनीताल, दिसम्बर 24 -- नैनीताल। शिकायकर्ता को जान से मारने की धमकी देने और लाइसेंसी बंदूक से हवा में फायर करने वाले एक व्यक्ति का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। डीएम कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, देवीदत्त पुत्र हरिदत्त निवासी डालकन्या, गौनियारो तहसील धारी व हाल गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकलां थाना रायवाला (देहरादून) ने अपने आवास के बाहर खड़े होकर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी देते हुए लाइसेंसी बंदूक से हवा में फायर किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित की लाइसेंसी बंदूक थाने में दाखिल कराई गई। एसएसपी देहरादून की आख्या के अनुसार जानकारी मिली, कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। उसे पूर्व में कोर्ट से कारावास की सजा व 4000 रुपये के अर्थदंड से दंडित भी किया जा चुका है। डीएम नैनीताल ललित मोहन ...