कौशाम्बी, जनवरी 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। किशोरी के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को प्रेमी का भाई धमकी देने के बाद अपने साथी के साथ भगा ले गया। इस पूरे मामले में आरोपी के परिजनों की भी पूरी भूमिका है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। पिता का आरोप है कि लोही गांव के महेंद्र से उसकी बेटी चोरी छिपे से मोबाइल पर बातचीत करती थी। इसकी जानकारी होने पर महेंद्र के परिजनों से उसने बाकायदा घर जाकर उलाहना दिया था, इस पर उसके परिजनों ने धमकी दी थी। इतना ही नहीं महेंद्र के भाई सुरेंद्र ने खुलेआम धमकी दी थी कि उसकी बेटी को गायब कर द...