मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- कोतवाली के एक गांव में दो आरोपियों ने दो किशोरियों के साथ जबरन दुष्कर्म किया। बुढाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने दोनों किशोरियों को वन स्टॉप सेंटर पर भेज दिया है। दोनों का मेडिकल कराकर कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएगे। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री (15 वर्ष) व भतीजी (15 वर्ष) को रात्रि में बाबू उर्फ प्रदीप व गौरव निवासी अज्ञात बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपने साथ गांव के बाहर बने पशुओं के फार्म में ले गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर दोनों किशोरियों के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी धमकी देकर मौके से चले गए। पीड़िताओं ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिप...