सुल्तानपुर, दिसम्बर 31 -- कादीपुर, संवाददाता । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दिव्यांग को धमकाकर बाइस हजार रुपए जबरन लेने के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है । दोस्तपुर थाने के गंगापुर भुलिया गांव के मुन्ना पांडे जो कि दिव्यांग हैं। तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर का प्राइवेट काम करते हैं। आरोप है कि उनको धमकाकर एक व्यक्ति ने मोहम्मद तालीम खान के खाते में जबरन बाइस हजार रुपया मगवा लिया। पैसा मांगने पर देने से मना कर रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाने के सलाह पुर निवासी राकेश तिवारी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...