मुंगेर, जनवरी 25 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को अज्ञात फोन कॉल पर उत्तर रेलवे के अंबाला कैंट रेलवे को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इससे देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इधर, पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने भी मालदा से किऊल सेक्सन के बीच जमालपुर, भागलपुर, किऊल सहित अन्य स्टेशनों पर जहां सुरक्षा बढ़ा दी है, वहीं गश्ती तेज की गयी है। जमालपुर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा अयुक्त हीरा सिंह के निर्देश पर जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट इंस्पेक्टर राजीव नयन और सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा की संयुक्त अगुवाई में स्टेशन व ट्रेनों तथा रेल पटरियों पर सघन सर्च अभियान की शुरूआत की गयी है। आरपीएफ पदाधिकारी व जवानों की टीम में शामिल इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर सहित हेड कॉस्टेबल शेखर राय, महिला सिपाही रिंकी कुमारी, ...