बागपत, मई 31 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे के रहने वाला एक युवक रहस्मय ढंग से गायब हो गया है। युवक के भाई ने बताया कि उसके पिता और भाई को कुछ लोग मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। धमकी देने वाले लोगों ने ही उसके भाई को गायब किया है। वे उसकी हत्या कर सकते है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गायब युवक की तलाश शुरू कर दी है। अमीनगर सराय के रहने वाले जयभगवान ने बताया कि उसके पिता मूलचंद की कस्बे में दुकान है। उक्त दुकान को लेकर उसके पिता व कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया था। इसी दौरान मेरे भाई की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद दुकान कुर्क हो गई थी। कुछ दिन पहले दुकान खुलने का आदेश हो गया था। जिसके बाद मेरे पिता ने सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोप लगाया कि आरोपी हिमांशु, हिमांशु का जीजा ब्रिजेश, ...