गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। मवई गांव निवासी युवक ने दो भाइयों पर घर में घुसकर गाली-गलौज तथा अशोभीय बाते करते हुए हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, पीड़ित के मुताबिक आरोपी उसके बारे में तरह-तरह की आपत्तिजनक बातें करके समाज में अपमानित कर रहे हैं। विजयनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विजयनगर सेक्टर-नौ के मवई गांव निवासी सादिक अली का कहना है कि 11 जुलाई की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह मस्जिद में नमाज पढ़कर घर लौट रहे ते। रास्ते में अज्ञात लड़कों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और गलत शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद गाली देकर भाग गए। इसके बाद वह अपने घर आ गए। सादिक अली के मुताबिक इसके बाद वह निजी कार्य से कोर्ट चले गए। आरोप है कि दोपहर करीब दो बजे मोहल्ले में ही रहने वाला खालिद उनकी गैरमूजदी में घर आ धमका। उसने ...