बुलंदशहर, अगस्त 12 -- थाने क्षेत्र के गांव कोराली निवासी नईम ने एसएसपी को दिये पत्र व मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह आगामी ग्राम पंचायत चुनावों में प्रधान पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। इस बात को लेकर गांव के कुछ दबंग लोग उससे रंजिश मानते हैं। रविवार रात वह अपने साथी इसराईल के साथ टहल रहा था। तभी पांच लोग आये और उसे घेरकर चुनाव न लड़ने की नसीहत दी। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। व जान से मारने की नीयत से गले में गमछे का फंदा डाल दिया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए। आरोपियों ने धमकी दी कि आजकल गांव गांव में चोरों का हल्ला हो रहा है। इसी का फायदा उठाकर हत्या कर देंगे। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...