लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ के चिनहट इलाके की एक युवती ने अपने पूर्व परिचित शिशिर भारद्वाज पर एक गंभीर मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि शिशिर ने उसकी तस्वीरें और वीडियो को एडिट करके अश्लील बना दिया और फिर उन्हें उसके दोस्तों, रिश्तेदारों और माता-पिता को वायरल कर दिया। यह घटना तब शुरू हुई जब 30 नवंबर को युवती के पास एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया, जिसमें उससे अश्लील वीडियो और फोटो मांगे गए। युवती ने जब इसका विरोध किया, तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इसके बाद, 2 दिसंबर की रात को, आरोपी ने एडिट किए हुए आपत्तिजनक फोटो और वीडियो लोगों को भेजने शुरू कर दिए। युवती ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच में पता चला कि यह घिनौना काम करने वाला व्यक्ति कन्नौज के गौरीशंकर रोड का रहने वाला शिशिर भारद्वाज है, जो फिलहाल लखनऊ...