नई दिल्ली, जून 17 -- धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग और फ्लाइट कैंसिल। यह एक सिलसिला है, जिससे हवाई यात्री बार-बार रूबरू हो रहे हैं। पिछले पांच दिनों में कम से कम आठ बार। इसमें एक घटना विमान के टेकऑफ के समय पहियों से चिंगारी निकलने की भी है। 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ। इसके बाद से कई फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं। कभी बम की धमकी के नाम पर तो कभी तकनीकी दिक्कत का हवाला देते हुए। एक के बाद एक फ्लाइट्स के कैंसिल होने से सवाल उठने लगा है कि क्या हवाई यात्रा संकट में है? सतर्कता का बढ़ गया स्तरइतनी ज्यादा संख्या में फ्लाइट्स के कैंसिल होने ने आशंकाओं का स्तर बढ़ा दिया है। बम की धमकियों का सिलसिला तो पिछले कुछ अरसे से चल रहा था। वहीं, तकनीकी खामी का हवाला भी खूब दिया जा रहा था। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल बहुत कम ह...