कानपुर, नवम्बर 20 -- भाजपा श्रम प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक अनिल त्रिपाठी ने धमकियों से परेशान होकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की। आरोप है कि खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक शख्स उन्हें घर से उठाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। उनके अनुसार उन्होंने बीते सात नवंबर को पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से मिलकर मामले से अवगत कराया था। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होने पर आरोपित लगातार उन्हें कॉल कर धमका रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...