कन्नौज, अप्रैल 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव की एक लड़की की शादी के तीन दिन पहले मंगलवार को दूल्हे ने धमकी के डर से बारात लाने से मना कर दिया। बारात न लाने की सूचना पर लड़की पक्ष में हड़कंप मच गया। पीड़ित भाई ने बताया कि 2 मई को बारात आनी थी। घर में सब कुछ तैयारियां हो चुकी थी। इस बीच किसी ने रंजिश में दूल्हे को फोन कर बारात न लाने की धमकी दी है। लड़की के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्राम रामनगर निवासी विवेक नायक ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी की शादी गंज डूडवारा निवासी विकास नायक से तय की थी। दो मई को बारात आनी थी। घर में शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सामान की खरीदारी के साथ ही शादी के निमंत्रण कार्ड भी सभी नाते-रिश्तेदारियों में बांटे जा चुके थे। इस बीच उसके होने वाले बहनोई...