बीजिंग, सितम्बर 15 -- चीन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया कदम की आलोचना करते हुए इसे धौंस का एक रूप बताया है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीते सप्ताह G7 और NATO में शामिल देशों से चीन और रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले अन्य देशों पर भारी शुल्क लगाने की अपील की थी। ट्रंप ने एक लेटर जारी कर कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रुकवाने के लिए चीन पर 50 से 100 फीसदी टैरिफ लगाए जाने चाहिए। अब इस पर चीन का जवाब आया है। चीन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर इस तरह का कोई भी कदम उठाया गया तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी। एक प्रेस ब्रीफिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि रूस सहित दुनिया भर के देशों के साथ चीन के आर्थिक और ऊर्जा सहयोग वैध और कानूनी हैं। लिन ने ट्रंप को नाटो देशों को लिखे गए लेटर को लेकर प...