नई दिल्ली, जुलाई 28 -- अभिनेत्री और मांड्या की पूर्व सांसद राम्या ने सोमवार को ऑनलाइन दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन के प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों के लिए फटकार लगाने के बाद उन्हें 'दुष्कर्म और हत्या की धमकियां मिली हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद राम्या ने संवाददाताओं से कहा कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते, मुझे ट्रोलिंग की आदत है, लेकिन मैंने इसे इस हद तक नहीं झेला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 24 जुलाई को रेणुकास्वामी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही पर एक रिपोर्ट साझा की थी, जिसमें पीड़ित परिवार के लिए 'न्याय की मांग की गई थी। अभिनेता दर्शन इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...