बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बिहार निवासी युवक पर ब्लैकमेल और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पप्पू यादव नाम का युवक पिछले छह साल से उसे परेशान कर रहा है। उसने किसी और की पहचान बताकर उससे रिश्ता बनाया। इस दौरान उसके अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए। आरोप है कि आरोपी ने उसके मोबाइल का ईमेल पासवर्ड व रिश्तेदारों के नंबर भी हासिल कर लिए और अब इन्हीं के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत हुई थी, लेकिन एफआईआर न होने पर मामला वहीं रुक गया। अब जब उसकी शादी हो चुकी है तो आरोपी न केवल गाली-गलौज कर रहा है बल्कि उसके पति को जान से मारने ...