सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कुरडेग प्रखंड के गड़ियाजोर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक भूषण बाड़ा को ज्ञापन देकर नील जस्टिन बेक द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत की है। विधायक को सौंपे गए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि गड़ियाजोर पंचायत के ग्रामीण एवं लाभूक, पूर्व जिप सदस्य नील जस्टिन बेक से परेशान व तनाव में हैं। नील जस्टिन बेक मनरेगा योजना के लाभुकों से बार बार आरटीआई मांग कर मानसिक रुप से परेशान कर रहे है। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने पूर्व जिप सदस्य पर योजना के नाम पर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है। इधर ग्रामीणों के आवेदन को विधायक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को डरा धमका कर पैसे की उगाही करने वाले लोगों को गांव में घुंसने न दें। उन्होंने जिले के अधिकारियों से मा...