संतकबीरनगर, अप्रैल 27 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। महुली क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को डरा-धमका कर गांव का ही युवक कई महीनों से शारीरिक संबंध बनाता रहा। किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई। पीड़ित पिता ने आरोपी से पूछताछ की तो वह अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी देने लगा। ऐसा आरोप लगाते हुए शनिवार की देर शाम पीड़ित पिता ने महुली थाने में केस दर्ज कराया। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला- फुसला कर और डरा-धमकाकर गांव का ही युवक कई महीनों से लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बेटी के गर्भवती होने पर उसे और उसके परिवार वालों को जानकारी हुई। पूछने पर बेटी ने डरा -धमका कर आरोपी युवक पर शारीरिक संबंध बनाने की बात बताई। 20 अप्रैल 2025 को आरोपी से उसके कृत्य के बारे में पूछा तो उक्त आरोपी गाली -गलौ...