नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भलस्वा डेरी इलाके में तीन नाबालिगों समेत पांच आरोपियों ने एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को रविवार को दबोच लिया है। डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि शनिवार रात बीजेआरएम अस्पताल से करन नाम के घायल युवक के भर्ती होने की सूचना मिली थी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसीपी विजय वत्स की देखरेख में जांच शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि करन परिवार सहित भलस्वा डेरी इलाके में रहता था और ई-रिक्शा चलाता था। वह शनिवार को ई-रिक्शा चलाते हुए दुर्गा चौक से गुजर रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे ई-रिक्शा से खींच लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पानी की पाइपलाइन के पास फेंक दिया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुर...