लखनऊ, जुलाई 28 -- मोहनलालगंज। संवाददाता भीलमपुर में शनिवार रात उपद्रव का विरोध करने पर चाकू से दो युवकों पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित वारिश उर्फ लवली ने पुलिस को बताया कि जब वह महिला मित्र से मिलने जाता था तो यह लोग विरोध करते थे। चाकू से हमला इसलिए किया कि भविष्य में विरोध करना छोड़ दें। भीलमपुर में वारिश उर्फ लवली की गांव में एक युवती से नजदीकियां है। इसके चलते अक्सर वह नशे की हालत में रात को उस मोहल्ले में गाली देते हुए आता जाता रहता था। शनिवार रात जब वह युवती के मोहल्ले में नशे की हालत में पहुंचा तो जोर जोर से गालियां दे रहा था। जिसका विरोध मोहल्ले में रहने वाले अमित विमल व हरिकेश विमल ने किया तो वारिश ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया था। उसने अमित का गला रेतने के साथ हरिकेश की कमर में च...