सुल्तानपुर, जून 29 -- कूरेभार। स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ शनिवार को एटीएम में लूट की घटना सामने आई है। वीरेंद्र कुमार इंडिया बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। आरोप है कि, जैसे ही उन्होंने एटीएम कार्ड मशीन में डाला, एक युवक बूथ में घुस गया। बदमाश ने वीरेंद्र को धमकाते हुए उनका एटीएम कार्ड छीन लिया। जान से मारने की धमकी देकर पिन नंबर भी पूछ लिया। कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर 18 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया। पीड़ित ने बताया कि बदमाश स्लेटी रंग की कार से आया था। कार की नंबर प्लेट पर धूल और मिट्टी लगी होने के कारण नंबर नहीं पढ़ा जा सका। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि वह बदमाश को देखकर पहचान सकते हैं। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीट...