सहरसा, फरवरी 24 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के धबौली रामघाट पामा मार्ग पर पामा सहगोड़ा बहियार के मोड़ समीप शनिवार की शाम सड़क पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक पर सवार दो राजमिस्त्री को लाठी से सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। जख्मी राजमिस्त्री से पांच हजार नगदी सहित दो स्क्रीनटच मोबाइल छिनतई कर भागने में कामयाब रहा। जख्मी राहगीर धबौली पश्चिमी पंचायत के भेलवापट्टी वार्ड-07 निवासी तेजनारायण सादा एवं सदरी सादा ने बताया की वे दोनों पस्तपार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से राजमिस्त्री का काम कर शनिवार की शाम अपने डिस्कवर बाइक से पामा रामघाट होते अपने घर धबौली भेलवापट्टी लौट रहा था। इसी दौरान पामा-रामघाट के बीच पामा सहगोड़ा बहियार के समीप मोड़ पर पहुंचते ही जैसे ही बाइक की गति धीमा हुआ कि आगे से नकाबपोश तीन बदमाशों ने लाठी से सर पर प्रहार क...