चंदौली, अगस्त 5 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग पर सावन के अंतिम सोमवार को आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ी रही। अनुमान के मुताबिक 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का दर्शन, पूजन और जलाभिषेक किया। वही शिवभक्त भजन-कीर्तन में तल्लीन रहे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति के रंग में डूब गया। शिवलिंग स्थल पर अस्थायी रूप से टेंट लगाया गया था, ताकि भक्तों को दर्शन में असुविधा न हो। आसपास पूजन सामग्री की दुकानें भी सजी थीं, जहां फूल, बेलपत्र, दूध और अन्य सामग्रियों की खरीदारी के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स...