देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर। धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से देशभर में अपनी अलग पहचान रखने वाला देवघर इन दिनों अपराध की चपेट में है। तीर्थ और आस्था का प्रतीक समझा जाने वाला यह शहर अब आपराधिक गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में हुई बेतहाशा वृद्धि ने आम लोगों से लेकर व्यवसायी वर्ग तक को चिंता में डाल दिया है। खासकर शहर में सक्रिय धपरा गिरोह का आतंक इतना अधिक बढ़ गया है कि बाजार आने-जाने वाले लोग अब भयभीत रहने लगे हैं। धपरा गिरोह के लोग राह चलते लोगों से मारपीट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे लोगों के मन में काफी भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। साथ ही लूट, स्नेचिंग, रंगदारी, हत्या, वर्चस्व को लेकर आपस में टकराव जैसे अपराध शहर में आम बात हो गई है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिन्दुस्तान...