कटिहार, सितम्बर 24 -- कदवा, एक संवाददाता। कदवा प्रखंड क्षेत्र के धपरसिया पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित कई योजनाओ में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। इसको लेकर उप मुखिया मुन्तजिर आलम सहित कई वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शिद अंसारी को लिखित आवेदन देकर पंचायत के मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। दिए गए आवेदन में पंचायत के उप मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधि ने बताया है कि धपरसिया पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा षष्ठम राज्य वित्त आयोग से निर्मित सड़क वार्ड संख्या 13 में पीसीसी सड़क से मदरसा तक पक्की करण कार्य में सड़क में पूर्व से ईट सोलिंग था। उसी पुराने ईट सोलिंग सड़क पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर मिट्टी, ईट सोलिंग एवं पीसीसी का एस्टीमेट बनवाकर केवल 100 फीट ढलाई किया गया एवं शेष 90 फीट में लग...