बलरामपुर, फरवरी 23 -- विडंबना श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उतरौला कस्बे के कूड़े को रि-साइकिल करने के लिए चार वर्ष पहले शासन से आए 33 लाख रुपए का अधिकारियों की लापरवाही से उपयोग नहीं हो सका। रि-साइकिल न होने से नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान में शासन ने आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला को 2020 में नगर में कूड़ा निस्तारण के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना बनाकर 33 लाख रुपए आवंटित किया था। शासन से धन मिलने के बाद नगर पालिका परिषद उतरौला ने इस योजना में संयन्त्र लगाने व निर्माण करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए तत्कालीन एसडीएम उतरौला को पत्र भी लिखा। जिस पर एसडीएम उतरौला ने इस योजना के लिए ग्राम देवरिया मैनहा में जमीन आवंटित कर दी। योजना के लिए आवंटित जमीन की गहराई अधिक होने के कारण निर्...