जौनपुर, सितम्बर 7 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद जिला विकास योजना से धन स्वीकृत होने के बावजूद भी जुड़ऊपुर-खजुरहट मार्ग का आज तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका। संबंधित ठेकेदार एक वर्ष पूर्व गिट्टी गिराकर लापता है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जर्जर हो चुकी सड़क पर आवागमन बाधित है और आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। मतरी से खजुरहट मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला जुड़ऊपुर-खजुरहट मार्ग का निर्माण 33 वर्ष पूर्व जिला विकास योजनान्तर्गत हुआ था। उक्त मार्ग से जुड़ऊपुर, परसूपुर, खजुरहट, मतरी समेत आधा दर्जन गांव के लोगों का चार पहिया, दो पहिया वाहनों के अलावा साइकिल और पैदलआवागमन होता है। दर्जनभर से अधिक स्कूली वाहन भी आते जाते हैं। निर्माण के कुछ वर्ष बाद ही उक्त पक्की सड़क जर्जर हो गई। शासन, जिला प्रशासन और तहसील स्तर पर कई बार शिकायती पत्र देने तथा ग्रामीणों के ...