जामताड़ा, नवम्बर 15 -- धन से लदा ट्रैक्टर में लगी आग, हुआ नुकसान जामताड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के फागूडीह गांव में शनिवार की सुबह धान से लदे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में लगे विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़की और देखते ही देखते पूरे ट्रैक्टर व उस पर लदा धान आग की लपटों में समा गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि किसान कुछ समझ पाते उससे पहले ही पूरा अनाज जलकर राख हो गया। यह धान स्थानीय किसान सनाउल अंसारी का था, जो अपनी धान कि फसल को खेत घर ला रहे थे। लेकिन अचानक लगी आग ने उनके पूरे परिश्रम को पल भर में खत्म कर दिया। किसान के अनुसार, ट्रैक्टर में धान लदी हुई थीं, हादसे में उनका बड़ा आर्थिक नुकसान हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर तो बचा लिया लेकिन धन पूरी ...