पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- धन सिंह पांगती मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सभी टीम में अपना दमखम दिखा रही हैं। दिगतड़ टाइगर्स की टीम 6 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर है। जय भागलिंग व मल्लिकार्जुन अस्कोट की टीम चार-चार अंकों के साथ दूसरे,जय सुंदरीनाग वैदेही व आरसीसी की टीम दो-दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, मां बाराही की टीम तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। प्रतियोगिता संपन्न कराने मे दुष्यंत पांगती, पुष्कर पांगती, दिवाकर पांगती, अभिनव पांगती, भगत सिंह टोलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...