फरीदाबाद, फरवरी 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मुंबई पुलिस का आईपीएस बनकर धन शोधन के केस में फंसाने की धमकी देने के बाद एक युवक से साइबर अपराधियों ने एक लाख 14 हजार रुपये ऐंठ लिए। अपराधियों ने पीड़ित को सभी पैसे की आरबीआई जांच करने की भी धमकी दी। घटना सितंबर माह में हुई। पीड़ित का आरोप है कि एडीजीपी को मेल करने के बाद पांच माह बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। सेक्टर-2 निवासी दीपक सिंह ने बताया कि 30 सितंबर 2024 को उसे एक अनजान नंबर से फोन आया और उसे मुंबई पुलिस का आईपीएस अधिकारी बताया। उसने बताया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने आ रही है। नहीं तो वह अपने सभी खातों का पैसा उनकी दी गई यूपीआईडी में भेज दें। उनके खातों की आरबीआई जांच करेगी और दोषी नहीं पाए जाने पर उसे पैसे वापिस कर दिए जाएंगे। उन्होंने उसे धमकी दी यदि स...