गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में 12 दिन के रिमांड के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को शनिवार को गुरुग्राम की विशेष अदालत में पेश किया। पूछताछ के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए भोंडसी जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूर्व विधायक के वकील प्रशांत यादव ने बताया कि रिमांड के दौरान पूर्व विधायक की तबीयत खराब होने पर चार दिन तक अस्पताल में इलाज चला। ईडी ने रिमांड के दौरान कोई रिकवरी नहीं की। बता दें कि इससे पहले इस मामले में धर्म सिंह छोकर के बेटे सिकंदर छोकर को भी गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि ईडी ने चार मई को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से पूर्व विधायक को हाथापाई के बाद गिरफ्तार किया था। इस हाथापाई में पूर्व विधायक के कपड़े तक फट गए थे। पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक...