खगडि़या, दिसम्बर 2 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि धन व धर्म दान से मनुष्य का परोपकार होता है। मनुष्य का जीवन तब सफल होता है। जब वो दुसरे के दु:ख में साथ देता है। सत्य और धर्म की राह पर मनुष्य को हमेशा चलना चाहिए। यह बातें संत मत सत्संग आश्रम, पकरैल में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय सत्संग में देवभूमि हरिद्वार से आऐ परम पुज्य स्वामी मुक्तानंद जी महाराज ने मंगलवार को कही। स्वामी जी ने संतमत के सिद्धांत को जीवन में उतारने तथा पांच पाप झूठ,चोरी, नशा, हिंसा तथा व्यविचार से बचने की बात कही। आश्रम के ज्ञान प्रचारक आचार्य श्रद्धेय प्रमोद बाबा के पुत्र की वैवाहिक कार्यक्रम में आयोजित सत्संग में इंजिनियर गोपाल कुमार के कर कमलों से वृद्ध,निसहाय तथा दिव्यांग के बीच वस्त्र दान किया गया। कार्यक्रम की संचालन करते हुए राजेश कुमार सिंह ने कहा की मनुष्य के माता,प...