नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- हर किसी की इच्छा होती है कि उसके जीवन में कभी पैसों की कमी न हो और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे, लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद धन टिकता नहीं या बिना वजह खर्च हो जाता है। ऐसे में रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए जाते हैं, जिनसे धन-संपत्ति में वृद्धि और स्थिरता आती है। आइए जानते हैं ऐसे 5 रत्नों के बारे में जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं. सुनहला रत्न- अगर बार-बार पैसों की हानि हो रही है या मेहनत का फल नहीं मिल रहा, तो सुनहला रत्न धारण करना शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस रत्न से किस्मत का पहिया घूमने लगता है और घर में धन टिकने लगता है। यह आत्मविश्वास बढ़ाता है और लक्ष्य प्राप्ति में मदद करता है। हरे रंग का जेड स्टोन- जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या काम में स्थिरता की तलाश में है...