गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार क्रिस्टल और टेराकोटा का घर में होना बेहद शुभ होता है। धन लाभ और बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग टेराकोटा का कछुआ खरीद रहे हैं। औरंगाबाद में टेराकोटा के बने कछुए की डिमांड मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक है। औरंगाबाद के टेराकोटा शिल्पकार दीवाली में कछुए की डिमांड को देखते हुए अभी से बड़े पैमाने पर इसे बनाने में जुटे हुए हैं। गोलघर से लेकर रेती रोड तक गिफ्ट की दुकानों पर क्रिस्टल कछुए की खूब डिमांड है। रेती रोड पर क्रिस्टल कछुए की बिक्री करने वाले मनीष जायसवाल का कहना है कि चीन निर्मित क्रिस्टल कछुआ दिल्ली के कारोबारियों से मंगाए जाते हैं। यह 50 से लेकर 2000 रुपये तक में उपलब्ध है। धन लाभ और अच्छी सेहत के लिए क्रिस्टल कछुए की मांग है। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, कछुआ धन, समृद्धि...